10 साल बाद मैं भी हूंगा सीनियर सिटीजन…अमर ने कहा…शांति का टापू है मेरा शहर..अंतिम सांस तक बनाकर रखूंगा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—त्रिवेणी सभागार में बिलासपुर स्तरीय सीनियर सिटीजन वार्ड समिति सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 1 से 56 के सभी सीनियर ससिटीजन समिति के सदस्य और अध्यक्षों ने शिरकत किया। सम्मेलन को नगर विधायक अमर अग्रवाल ने संबोधित किया। अमर ने कहा कि आज जो कुछ बिलासपुर शहर का स्वरुप दिखाई दे रहा है उसमें मंच में बैठे लोगों का अहम योगदान है। सीनियर सिटीजन के आशीर्वाद से ही मुझे काम करने की शक्ति मिली है।
                                            अमर ने बताया कि सीनियर सिटीजन समिति बनाने के एक मात्र उद्देश्य बिलासपुर की संस्कृति और सामाजिक सौहार्ध को बनाकर रखना है। शहर का सामाजिक वातावरण भाईचारा हमेशा कायम रखना है। महसूस किया है कि सीनियर सिटीजन होने पर व्यक्ति को अकेलापन महसूस होता है। इस अकेलपन को दूर करने और अनुभवों को जन जन तक पहुंचाने के लिए ही सीनियर सिटीजन समिति का गठन किया गया। ताकि वरिष्ठों के अनुभवों का फायदा बिलासपुर को मिल सके।
            अमर ने बताया कि आपसी भाईचारा,प्रेम भाव को लेकर 110 शहरों का सर्वे किया गया। बिलासपुर को 13 वां स्थान हासिल हुआ है। बिलासपुर में एसईसीएल रेलवे एनटीपीसी जैसे बड़े उद्योग संस्थान हैं। अन्य प्रांतों के लोग यहां सेवाएं दे रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद बिलासपुर की शांति और प्रेम सद्भाव को देखने के बाद लोग यहीं के होकर रह जाते हैं। बिलासपुर में प्रेम सद्भावना की सबसे बड़ी विशेषता…उसकी विभिन्नता है। क्योंकि बिलासपुर को किसी एक समाज ने नहीं बल्कि  विभिन्न समाजों ने मिलकर पहचान दी है। यही कारण है कि मेलमिलाप भाईचारा सामाजिक एकता बिलासपुर की सबसे बवड़ी पूंजी है।
                अमर ने कहा 55 साल हो चुका हूं। 10 साल बाद मैं भी सीनियर सिटीजन में शुमार हो जाउंगा।  मुझे भी आप सभी के साथ रहना है। समितियों का गठन राजनीतिक दृष्टि से नहीं बल्कि सीनियर सिटीजन भाइयों के साथ रहने के लिए किया गया है। समितियों की आवश्यकताओं को पूरा करना मेरी महति जिम्मेदारी है। निवेदन है कि बिलासपुर में आप सभी का प्यार भाईचारा सामाजिक एकता बने रहे।
         सीनियर सिटिजन सम्मेलन में  महापौर किशोर राय अशोक विधानी एल्डरमैन मनीष अग्रवाल गुलशन ऋषि विजय ताम्रकार सीनियर सिटीजन समिति के प्रभारी एल्डरमैन ई हेनरिक ,रामदेव कुमावत महेश चंद्रिका पूरे सहदेव कश्यप धीरेंद्र केशरवानी,के.के.बेहरा चरण सिंह  समेत बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन समिति के सदस्य एवं प्रबुद्धजन मोौजूद थे।
close