10 साल का बच्चा तखतपुर से गायब हुआ..7 साल बाद कोण्डागांव में मिला..किशोर बरामद

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-तखतपुर पुलिस ने सात साल पहले गुम बालक को बरामद किया है। मामले में परिजनों ने 6 जुलाई 2017 को रिपोर्ट दर्ज करवाया था। पीड़ित परिवार किराए के मकान में गुप्ता में मोहल्ला में निवास करता था। रिपोर्ट के अनुसार शिकायत करने वाली महिला का पोता रिपोर्ट लिखवाने के समय दस साल का था। घर को बिना जानकारी दिए कहीं चला गया था।
 
               तखतपुर पुलिस ने सात साल पहले दस साल के गायब लड़के को बरामद किया है। मामले में जुलाई 2014 में गायब लड़के की दादी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में तत्कालीन समय आईपीसी की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया था।
 
                  तखतपुर थानेदा रने बताया कि गुम बालक का हरसंभव पतासाजी के लिए सरहदी जिला और थाना  क्षेत्र में इस्तहार जारी किया गया। बालक की पतासाजी बताने वाले के लिए ईनाम का भी एलान किया गया। मीडिया के माध्यम से जानकारी को साझा किया गया। बावजूद इसके गुम बालक का पता नहीं चला ।
 
                        पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा केे निर्देश पर एक बार फिर युद्धस्तर पर गुमशुदा बालक बालिकाओं की पतासाजी अभियान चलाया गया। ऑपरेसन मुस्कान अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज की टीम ने पुराने गुमशुदा मामले को गंभीरता से लिया। गुम बालक की तलाश शुरू हुई। लेकिन इस दौरान गुम बालक  के परिजनों का कही पता नहीं चल रहा था। 
               
                 थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि जब बालक के नाना नानी के संबंध में पता तलाशी की गयी तो उनका म़त्यु होना पाया गया।  जिससे बालक की तलाश करने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

               पतासाजी के दौरान  जानकारी मिली कि सात साल पहले तखतपुर से गुम बालक कोण्डागांव में है। पुलिस टीम तत्काल लोहरापारा कोण्डागांव के लिए रवाना हुई। जहां बालक अपनी पहचान छीपाते हुए नाम बदलकर एक वेल्डींग दुकान मे काम कर रहा था। पूछने पर बालक ने अपने बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि वह  तखतपुर में रहता था।
 
                             पुख्ता जानकारी के बाद सात साल पहले तखतपुर से गुम दस साल के बालक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। मोहन भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल मामले में अब वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
 
         सात साल पहले गुम बालक को बरामद करने और पतासाजी में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक सुमेन्द्र खरे, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र नेताम आरक्षक पंकज यादव, तरूण केशरवानी की अहम भूमिका रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close