108 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह परायण यज्ञ 18 जून से

Chief Editor
1 Min Read

 

???????????????????????????????

बिलासपुर । पुरुषोत्तम मास मे 18 जून से 24 जून तक श्री श्याम मंदिर ( घोंघा बाबा मंदिर परिसर ) श्याम टॉकिज के पास 108 श्रीमद् भागनत खथा सप्ताह पारायण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके समापन के बाद 25 जून को व्यवस्था समिति की ओर से जरूरतमंदों को आवश्यक सामानों का वितरण किया जाएगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

यह जानकारी जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के सचिव मंगत राय अग्रवाल ने मंदिर परिसर में पत्रकारों को दी। उन्होने बताया कि प्रभु की परम कृपा और जन्म जन्मांतर के पुण्योदय से ही भागवत कथा श्रवण का दुर्लभ अवसर मनुष्य को प्राप्त होता है। पुरुषोत्तम मास के अवसर पर श्री श्याम मंदिर प्रांगण घोंघाबाबा मंदिर में 108 श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा 18 जून से 24 जून तक चलेगी। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथा होगी । जिसमें पीठाधीश श्री श्याम मंदिर चूड़ीधाम, राजस्थान के स्वामी श्री रामनारायण महाराज कथा प्रस्तुत करेंगे।

श्री अग्रवाल ने बताया कि 18 जून को सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकलेगी ।21जून को वामन अवतार, श्रीराम अवरार कथा और श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर कथा होगी।

पत्रकार वार्ता को दौरान बलखंडी बाबा भी उपस्थित थे।

close