11 लाख रूपए की शराब बरामद..पुलिस का दावा…दर्ज हुए करीब ढाई सौ मामले

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

ARCHANA JHAबिलासपुर— बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस को अब तक भारी सफलता मिली है। करीब ढाई सौ कोचियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा लाखों रूपयों की शराब बरामद हुई है। एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोचियों पर कार्रवाई से आम जनता में खुशी है। अवैध शराब बिक्री करने वालों को धरपकड़ में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि जिला पुलिस को अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के खिलाफ पुलिस को भारी सफलता मिली है। शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में निश्चित मात्रा से अधिक शराब रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर कोचियों को शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। बिलासपुर पुलिस टीम ने अब तक अवैध शराब बिक्री के खिलाफ करीब ढाई सौ प्रकरण दर्ज किये है। करीब इतने ही लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए कोचियों से चार हजार लीटर से अधिक शराब जब्त हुई है। जब्त शराब की कीमत करीब 11 लाख रूपए से अधिक हैं। एडिश्नल एसपी अर्चना झा के अनुसार बिलासपुर जिला में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पर चलाये जा रहे अभियान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से भरपूर समर्थन मिल रहा है।

                          एडिश्नल एसपी ने बताया कि छः 6 मोटरसायक़िलों के अलावा 15 हजार रूपए से अधिक रकम बरामद हुए हैं।

close