11 केबिनेट व चार राज्यमंत्री लेंगे शपथ

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर-राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल के रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 15 मंत्री शपथ लेंगे जियमें 11 कैबिनेट एवं चार राज्य मंत्री शामिल है।सूत्रों के अनुसार वर्तमान मंत्रिमंडल में शामिल ममता भूपेश, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली को राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है। नए कैबिनेट मंत्रियों में हेमाराम चौधरी, महेंद्र सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत शामिल है। जबकि राज्य मंत्रियों में जाहिदा, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेन्द्र गुढा और मुरारी लाल मीणा के नाम शामिल है।
15 संसदीय सचिव और सात एडवाइजर बनाए जाने की भी चर्चा है। हालांकि ये पद संवैधानिक नहीं है, इसलिए इनका कोई शपथ ग्रहण नहीं होगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए-पुराने चेहरों का जहां तक सवाल है उसमें रमेश मीणा, हेमाराम चौधरी, मुरारीलाल मीणा और बृजेंद्र ओला पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के हैं। एक नाम विश्वेंद्र सिंह का भी है जो पहले पायलट खेमे में था अब गहलोत खेमे में शामिल है। मंत्रिपरिषद में एक की जगह अब तीन महिलाएं हो जाएगी, इनमे दो ममता भूपेश और शकुंतला रावत कैबिनेट, जबकि जाहिदा को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close