अवैध परिवहन करते दो हाइवा समेत 11 गाड़ियां जब्त..वाहन मालिकों पर लाखों की पेनाल्टी…गाड़ियां कोनी थाना के हवाले

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–खनिज विभाग ने ताबड़ पिछले दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रेत का अवैध परिवहन करते वाहनों को पकड़ा है। खनिज टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब एक दर्जन वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बरामद सभी गाड़ियों को कब्जे में लेकर कोनी थाना में खड़ा कर दिया है। साथ ही वाहन मालिकों को भी कार्रवाई की जानकारी को साझा किया है। बताया जा रहा है कि वाहन मालिकों के खिलाफ डेढ़ लाख रूपयों से अधिक चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। 
 खनिज अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि खनिज का उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की टीम अभियान चलाकर लगातार कार्रवााई कर रही है। इसी क्रम में खनिज अधिकारी अनिल साहू और निरीक्षक गुलाटी के साथ टीम ने रेत खदानों पर धावा बोलकर करीब एक दर्जन छोटी बड़ी गाड़ियों को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। 
कार्रवाई के दौरान दो हाइवा के अलावा 9 ट्रेैक्टर को धर दबोचा है। पकड़ी गयी सभी गाड़ियों के चालकों ने कार्रवाई के दौरान मांगे जाने पर जरूरी दस्तावेज पेश नहीं किया। वाहन चालकों ने रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन की गलती को कबूल किया है। हाइवा समेत सभी 11 गाड़ियों को बरामद कर कोनी थाना पुलिस के हवाले किया है।
अनिल साहू ने बताया कि जब्ती कार्रवाई के बाद चालकों के माध्यम से वाहन मालिकों को गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी को साझा किया गया है। सभी वाहनों से खनिज अधिनियम के तहत करीब डेढ़ से दो लाख रूपयों के बीच चालान काटा जाएगा। इसके बाद बरामद सभी वाहनों को कलेक्टर के आदेश पर चालानी कार्रवाई के बाद ही छोड़ा जाएगा। अनिल साहू और निरीक्षक गुलाटी ने बताया कि खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।
close