112 का जनता बढ़ा क्रेज…11 जिलों को मिल रहा भरपूर मदद…प्रशासन का बयान…मदद के लिए हमेशा तत्पर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— 112 आपातकालीन सेवा का लगातार बेहतर परिणाम सामने आ रहा है। आपातकालीन सेवा का लोग उपयोग भी कर रहे हैं। लोगों में जागरूकता भी आई है। मालूम हो कि 4 सितंबर 2018 से छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में 112 की आपातकालीन सेवा आरंभ की गई है। 112 सेवा के तहत पुलिस फायर और  एंबुलेंस की व्यवस्था एक ही नंबर माध्यम से है।
            एडिश्नल एसपी ग्रामीण ने बताया कि 112 सेवा संचालन के लिए सिविल लाइन रायपुर में अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है। कन्ट्रोल रूम 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध है। जिन 11 जिलों में 112 सेवा प्रारंभ की गई है वहां से बेहतर परिणाम लगातार सामने आ रहा है। प्रदेश में 112 की सेवा रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, सरगुजा और जगदलपुर शहर प्रमुख हैं। सभी 11 जिलों में  112 सेवा को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग सेवा का लाभ भी उठा रहे हैं।
         एडिश्नल एसपी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या महिला आपातकालीन परिस्थितियों में फेसबुक ईमेल व्हाट्सएप एसएमएस मोबाइल एप, टि्वटर और  चैट के माध्यम से 112 की सेवा प्राप्त कर सकता है। लोग विभिन्न बताए गए माध्यमों से 112 डायल कर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। एसएमएस का नम्बर 9157575490,वाट्सअप नम्बर- 9171000112,ट्विटर- @cgdail 112,फेसबुक- www. Facebook.com/cgdial112, ईमेलl- [email protected]

Join Our WhatsApp Group Join Now
वेवसाइट- www.dial112.cg.gov.in पर सूचना दे सकते या मदद मांंग सकते हैं।
close