1189 कोरोना संक्रमित..शुक्रवार को 37 की मौत..दिनों दिन बढ़ रही श्मशान घाट की भीड़

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—– शुक्रवार को बिलासपुर में कुल 1189 संक्रमितों की पहचान की गयी है। खबर है कि कुल 37 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं श्माशान घाट में लाश की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुल मिलाकर बेहाल बिलासपुर को लाकडाउन में भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                      स्वाध्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह पिछले एक सप्ताह की ही तरहमें शुक्रवार को भी बिलासपुर में रिकार्ड तोड़ कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिले में कुल 1189 संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज अकेले बिलासपुर शहर में करीब 800 है।

                स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलग अलग अस्पतालो मेे इलाज करावा रहे 37 मरीजों की कोरोना से मौत हई है। इस के बाद बिल्हा और मस्तूरी में सर्वाधिक संक्रमित पाए गए हैं।

मरने वाले मरीज और पता ठिकाना

1. जूना बिलासपुर निवासी उम्र 67 साल महादेव अस्पताल में मौत
2.गीतांजलि सिटी बहतराई निवासी उम्र 64 साल सिम्स में मौत
3.लालखदान निवासी उम्र 73 साल सिम्स अस्पताल में मौत
4. लिमतरा मस्तूरी निवासी उम्र 65 साल सिम्स में मौत
5, तेलीपारा निवासी उम्र 53 साल अपोलो में मौत
6.डीपूपारा दुर्गा मंद्रिर निवासी उम्र 54 साल रेलवे हास्पिटल में
7.दीपिकागेवरा निवासी उम्र 46 साल किम्स में मौत
8.शेषकालोनी डीपूपारा निवासी उम्र 67 साल रेलवे में मौत
9.सन्धी निवासी आरंग उम्र 45 साल अपोलो में निधन
10.हेमूनगर निवासी उम्र 78 साल श्रीराम केयर में मौत
11.सिन्धी कालोनी निवासी उम्र 65साल श्रीराम केयर में मौत
12.जूनी लाइन निवासी उम्र 82 साल महादेव में मौत
13.करही मुंगेली निवासी उम्र 55 साल एसकेबी में मौत
14.आसमा सिटी निवासी उम्र 86साल आरबी में मौत
15.विजयपुर थाना तखतपुर निवासी उम्र 70 साल सिम्स में मौत
16. मुंगेली निवासी उम्र 43 साल साई बाबा में निधन
17बन्गलायार्ड निवासी उम्र 53 साल रेलवे अस्पताल में मौत
18. गोलबाजार निवासी उम्र 28 साल सिम्स मे मौत
19.वसुन्धरानगर निवासी उम्र 38 साल स्वास्तिक अस्पताल में
20.मुदियापारा बोडला कबीरधाम उम्र 40 साल केयर एण्ड क्योर में
21.तिल्दा शहर निवासी उम्र 62साल सनशाइन हास्पिटल में मौत
22.चोरहाभाठा जांजगीर निवासी उम्र 24 साल सिम्स में मौत
23गीतांजलि सिटी फेस 2 निवासी उम्र 55साल ओंकार हास्पिटल में
24.मुलमुला बेमेतरा निवासी उम्र 67साल महादेव में निधन
25.जगदम्बा कालोनी निवासी उम्र 56 साल. महादेव में मौत
26.सांईनगर निवासी उम्र 49साल लाईफ केयर हास्पिटल
27.सिरगिट्टी निवासी उम्र 65 साल सिम्स में मौत
28.झोखरापारा  कोटा निवासी उम्र 50 साल रेलवे में निधन
29.लाफार्ज अकलतरा निवासी उम्र 76 साल आरबी में मौत
30.अग्येय नगर निवासी उम्र  67 साल प्रथम हास्पिटल में मौत
31.साई मंदिर बालोदा निवासी उम्र 48 साल ओंकार हास्पिटल
32.दुर्गा मंदिर बिलासपुर निवासी उम्र 60 साल रेलवे में निधन
33. महमन्द निवासी उम्र 41साल सिम्स में मौत
34. ढेलवाडीह कठघोरा निवासी उम्र 45 साल केयर एण्ड क्योर में मौत
35. दर्राभाठा सीपत निवासी उम्र 42साल स्काई हास्पिटल में मौत
36.शनि मंदिर राजकिशोर निवासी उम्र 63 साल रेलवे में मौत
37.जीजीयू कैम्पस निवासी उम्र 48 साल केयर एण्ड क्योर में मौत
 
               स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अलग अलग अस्पताल में ईलाज चल रहे कुल 37 मरीजों की मौत हुई है। इसमें 27 मरीज बिलासपुर जिले के जबकि 10 मरीज अन्य जिलों से हैं। जानकारी देते चलें कि पिछले तीन चार दिनों से जिले में मरने वालों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। जिसके चलते तोरवा लिंगियाडीह और राजकिशोर नगर श्मशान घाट में लाश की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

close