12 हजार शिक्षक नही मनाएंगे दीवाली 3 माह से नही मिली है तनख्वाह,एसोसिएशन की मांग-जिम्मेदार पर हो कार्यवाही

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है ।छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन का कहना है कि जैसी स्थिति नजर आ रही है उसमें 12 हजार शिक्षकों को दिवाली से पहले वेतन भुगतान की उम्मीद नहीं है ।ऐसे में शिक्षक दिवाली नहीं मना पाएंगे। संगठन ने एसोसिएशन ने ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदार लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री के उप सचिव से प्रदेश के 12 हजार शिक्षकों को 3 माह से वेतन नही मिलने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में विभागीय अधिकारियो से चर्चा करेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने पंचायत विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला को अवगत कराया कि जुलाई 2019 में संविलियन हुए शिक्षक जिनके प्रान न. शिफ्ट नही हुए या जिनका लिंक नही मिल रहा है तथा आजाकवि विभाग व शिक्षा विभाग के शाला में कार्यरत पंचायत/ननि शिक्षक संवर्ग को आबंटन के अभाव में जुलाई, अगस्त, सितम्बर 3 माह से वेतन नही मिला है। पंचायत संचालक ने कहा, कि जिले से मांग करने में त्रुटि हुई होगी तथा कुछ जिले में एरियर्स दे दिया गया है, जिससे आबंटन की दिक्कत हुई है यह सब जल्दी ठीक करा लेंगे।

वित्त संचालक लोक शिक्षण गीता सोनी से संविलियन हो चुके शिक्षक संवर्ग व आबंटन नही होने के विषय मे चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि संविलियन हो चुके सभी शिक्षकों को जल्दी वेतन मिले, इसके लिए प्रयासरत है।

पंचायत के अधीन शिक्षक संवर्ग में आ जा क वि विभाग व शिक्षा विभाग में जो मांग की गई थी , तदनुसार 500 करोड़ जारी किया जा चुका है ।अब जहाँ राशि बचा है, वहाँ से राशि लेकर (पुनर्वितरण) कर हम दीपावली पूर्व वेतन देंगे ।3 माह के लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान होगा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने मांग किया है कि नवरात्रि, दशहरा में 12 हजार शिक्षकों को 3 माह से वेतन नही दिया गया है।अब स्थिति ऐसी बनी है कि 12 हजार शिक्षक को दीपावली पूर्व भी वेतन भुगतान की संभावना नही है, जिससे वे दीपावली नही मना पाएंगे।विभाग के ऐसे जिम्मेदार लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियो पर कार्यवाही किया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close