120 लीटर शराब, 1000 किलो लहान जब्त..कोचियों में हड़कम्प..2 प्रकरण दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
जांजगीर चाम्पा—-जांजगीर आबकारी टीम ने देर रात्रि कार्रवाई कर देवरी स्थित कोचियों के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है। टीम ने 120 लीटर से अधिक हाथ भठ्ठी शराब जब्त करने में सफलता मिली है। छापामार कार्रवाई के समय कोचिया शराब बनाते पकड़ाए हैं। 
 
               जांजगीर जिले के वृत शिवरीनारायण में आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई की है। आबकारी सहायक उपायुक्त विजय सेन शर्मा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब और लहान दोनों जब्त किए गए हैं। 
 
                               आबकारी सहायक उपायुक्त शर्मा ने बताया कि कोचियों के खिलाफ लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पिछली रात्रि आबकारी की टीम ने मुखबीर की सुचना पर शिवरीनारायण वृत के ग्राम देवरी में टीम ने कार्रवाई की है। 
 
         छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने रंगे हाथ हाथभठ्ठी शराब बनाते कोचियों को पकड़ा है। मौके पर कार्रवाई में 120 लीटर से अधिक कच्ची शराब को बरामद किया गया है। इसके अलावा 1000 किलोग्राम लहान भी जब्त किया गया है। लहान को तत्काल नष्ट किया गया।
 
                       छापामार कार्रवाई के बीच वृत्त शिवरीनारायण आबकारी टीम ने कुल दो प्रकरण दर्ज किए। इसमें 34(2) का एक जबकि दूसरा प्रकरण  34(1)च का शामिल है।
close