आज 122 मौत,छत्तीसगढ़ मे 90 हजार से अधिक एक्टिव केस,लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा सौ के पार

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में जहां 10521 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं इस दौरान 122 संक्रमितों की मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 10521 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2833 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1650,राजनांदगांव के 756,बिलासपुर के 624,बलौदा बाजार के 403,बेमेतरा के 229,महासमुन्द के 354,बालोद के 282,कोरबा के 455,कबीरधाम के 215,धमतरी के 257,सरगुजा के 249,जांजगीर के 329,रायगढ़ के 273,जशपुर के 255,गरियाबन्द के 298,कांकेर के 198,सूरजपुर के 161,मुंगेली के 207 एवं बस्तर के 131 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close