मेरा बिलासपुर
आई.पी.एल मैच पर रोक लगाने संबंधी याचिका खारिज

बिलासपुर हाईकोर्ट ने आज रायपुर में होने जा रही आई.पी.एल मैच पर रोक लगाने संबंधी याचिका खारिज कर दी है।आई.पी.एल मैचों में शासकीय धन-बल के दुरूपयोग संबंधी लगी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब-तलब किया है।गौरतलब है कि रायपुर की सामाजिक संस्था नागरिक संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि आई.पी.एल मैचों के लिए शासन द्वारा निःशुल्क करोड़ों रूपये की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है जो गलत है।आज इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए शासन से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।वहीं याचिकाकर्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि वह अपनी लड़ाई को आगे भी जारी रखेंगे।