
रामानुजगंज/कार्यालय सेनानी 12 वीं (र) वाहिनी छ.स.बल रामानुजगज में पदस्थ आरक्षक मानेंद्र तिवारी ने शनिवार के दिन सल्फास टेबलेट का सेवन कर लिया था जिसके बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी रामानुजगंज एवं बलरामपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर रघुनाथ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही पिछले रविवार 28 अगस्त को 12 वीं बटालियन के ही प्रधान आरक्षक कृपाल पैकरा की भी तबीयत खराब होने से उसकी मृत्यु हो गई थी। 1 सप्ताह के अंदर 12 वीं बटालियन में 2 मौत होने से जवानों में गमगीन माहौल है।