13 जनवरी के बाद भी पंपों मे कार्ड से पेमेंट पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

Shri Mi
1 Min Read

dharmendra_pradhan_fileनईदिल्ली।पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेंमेट स्वीकार नहीं करने को लेकर जारी खबरों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भरोसा दिया है कि 13 जनवरी के बाद भी लोग आसानी से पेट्रोल पंपों पर अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर पाएंगे।पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि न तो ग्राहकों को और न ही पेट्रोल पंप डीलरों को पेट्रोल स्टेशनों पर डिजिटल लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क वहन करना पड़ेगा।प्रधान ने कहा कि सरकार ने फरवरी, 2016 मेंदिशा-निर्देश जारी किए थे कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) प्रभार उपभोक्ताओं पर नहीं लागू किए जायेंगे और हितधारकएमडीआर को वहन करने के लिए उचित कदम उठायेंगे।सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों की एसोसिएशन द्वारा पेट्रोल स्टेशनों पर डिजिटल लेनदेन पर शुल्क बढ़ाने के बाद यह कदम उठाया है।श्री प्रधान ने कहा कि पेट्रोल स्टेशनों पर 13 जनवरी, 2017 के बाद भी डिजिटल लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगायाजाएगा।प्रधान ने यह भी कहा है कि पेट्रोल पंप लेनदेन शुल्क बैंकों और तेल विपणन कंपनियों के बीच एक बिजनेस मॉडल है जिसका समाधान निकाल लिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close