13-23 जुलाई के बीच यहाँ पूरी तरह से होगा लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को अनुमति

Chief Editor
2 Min Read

पुणे-महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने अब पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13-23 जुलाई के बीच पूरी तरह से होगा लॉकडाउन करने का ऐलान किया है इस दौरान जरूरी सेवाओं को अनुमति रहेगी. महाराष्ट्र में अब तक 2 लाख 30 हजार 599 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 93 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि राज्य में अब तक 9667 लोगों की मौत हो चुकी है.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि शुक्रवार को नए मामले सामने आने के तमाम रिकॉर्ड भारत में टूट गए और 26 हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शु‍क्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर 26,506 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,802 पर पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 475 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 21604 पर पहुंच गई. रिकवरी रेट भी 62.42 पर पहुंच गया है, इसी के साथ वायरस को मौत देने वालों की संख्या 4,95513 पहुंच गई.

close