13 छात्र कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद 10 दिन के लिए स्कूल बंद

Shri Mi
2 Min Read

Coronavirus in Punjab: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. दक्षिण भारत सहित उत्तर भारत में कोविड-19 के ताजा मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. बता दें कि पंजाब (Punjab) के होशियारपुर जिले में 13 छात्र कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सरकारी स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित छात्रों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है. सभी कोविड-19 संक्रमित छात्रों की उम्र 16 साल या उससे कम बताई जा रही है

Join Our WhatsApp Group Join Now

लोगों को सख्ती से कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है
वहीं मुकेरियां के एसडीएम नवनीत बल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों के नमूने लिए हैं. क्षेत्र के गांवों में भी टेस्टिंग तेज कर दी गई है. पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया है और क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने सहित कोविड के मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन डॉ परमिंदर कौर ने कहा कि छात्रों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है.

बच्चों का टीकाकरण न होना संक्रमण फैलने का कारण हो सकता है
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए सैंपलिंग न के बराबर थी. उन्होंने कहा कि सकारात्मक मामला सामने आने पर स्कूलों में रैंडम सैंपलिंग की गई. उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण न होना संक्रमण फैलने का कारण हो सकता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close