बीजापुर। अपनी मांगों को लेकर पंद्रह दिनों से बेमियादी हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर से 148 स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया हैं।ज्ञात हो कि जिले में एक पखवाड़े से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनाधिकृत रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे।
सोमवार को कलेक्टर बीजापुर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम – 1965 के नियम – 6 एवं -7 एवं छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम -1979 की धारा -4 की उपधारा (1) एवं (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए 29 पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 76 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका, 3 सेक्टर सुपरवाइजर, 1 बीईटीओ, 38 स्टॉफ नर्स व 1 नर्सिंग सिस्टर को बर्खास्त कर दिया हैं। जारी आदेश में कलेक्टर ने 148 स्वास्थ्य कर्मियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।