15 जुलाई तक भरे जायेंगे व्याख्याताओं के खाली पद

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cg_gov_logoरायपुर।राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में व्याख्याता (पंचायत) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आदेश जारी किया गया है। नया रायपुर, मंत्रालय से विभाग द्वारा समस्त जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जारी आदेश में प्रावधान के अनुसार 15 जुलाई तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने कहा गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले व्याख्याता (पंचायत) के रिक्त पदों की जानकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को जिलेवार तथा विषयवार उपलब्ध करा दी गयी है। जिलों को उपलब्ध कराए गए पद केवल व्याख्याता (पंचायत) के हैं, यदि जिला तथा जनपद पंचायत में व्याख्याता (पंचायत) के कोई रिक्त पद पूर्व से ही शेष हो तो, उन रिक्तियों को किसी भी स्थिति में इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं करने के निर्देश दिए गए है।शासन द्वारा व्याख्याता (पंचायत) की भर्ती प्रक्रिया में निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

गांजे की खेती करने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज
READ