15 दिनो का मेगा ब्लॉक,ये सवारी गाडियाँ रहेंगी कैन्सल

Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,

Join WhatsApp Group Join Now


railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-रायगढ रेलवे स्टेशनों के बीच जरूरी रख रखाव कार्य और मरम्मत कार्य के कारण 06 नवम्बर से 20 नवम्बर तक 15 दिनों तक मेगा ब्लाॅक लिया जा रहा है। इस ब्लाॅक के दौरान बिलासपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक रखरखाव और मरम्मत के कार्य पूरे किये जायेगें। जिसके कारण इन खण्डों पर कुछ यात्री गाड़ियों का रदद किया गया है।जिनमे 06 से 20 नवम्बर को छूटने वाली 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू  बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।वहीं 06 से 20 नवम्बर, को छूटने वाली 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close