16 मार्चको होगी सिमी आरोपियों की सुनवाई

BHASKAR MISHRA

IMG-20160227-WA0002बिलासपुर–एनआईए टीम ने आज बिलासपुर विशेष न्यायालय में सीमी और इंडियन मुजाहिददीन से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और तीन पुरूष को राम प्रपन्न की कोर्ट में पेश किया गया। गवाह की अनुपस्थित के कारण कोर्ट ने सुनवाई 16 मार्च को मुकर्रर किया है। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय में पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            एनआईए की टीम ने आज जिला एवं सत्र न्यायालय में सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के चार आरोपियों को पेश किया। गवाह की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई को 16 मार्च के लिए टाल दिया गया। जानकारी के अनुसार रायपुर के खमतराई स्थित ट्रांसपोर्ट नगर निवासी धीरज साव का सम्बध पाकिस्तान निवासी किसी खालिद है। धीरज साव ट्रांसपोर्ट नगर में चिकन सेंटर का ठेला चलाता है।  धीरज साव पर खालिद के माध्यम से  इंडियन मुजाहिददीन के लोगो के एकाउंट में पैसा भेजने का आरोप  है। पुख्ता जानकारी के बाद एनआईए ने दबिश देकर धीरज साव को गिरफ्तार किया।

                    एनआईए की टीम को पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि धीरज सवा ग्राम छुट्टु धनवा थाना जमुई का रहने वाला है। तात्कालीन समव वह दो साल पहले रायपुर आया और खमतराई में ठेले में चिकन सेंटर चलाता है।  एनआईए की टीम को धीरज ने बताया कि 2011 में एक दिन उसके पास खालिद का फोन आया। खालिद ने उससा कहा कि यदि हमारे कहे अनुसार काम करोगे तो  लाखो में खेलोगे। खालिद ने उसे आईसीआईसीआई में खाता खुलवाने की बात कही।

             धीरज ने बताया कि फोन में बातचीत की जानकारी उसने मौसेरे भाई श्रवण मंडल को दी। श्रवण ने उससे बताया कि वह भी इस संगठन से जुडा है।  धीरज के अनुसार श्रवण के ही कहने पर सिमी से जुड़ा और रायपुर के सरस्वती नगर स्थित आईसीआईसीआई ब्रांच मे खाता खुलवाया। इसके बाद उसने इसकी जानकारी खालिद को दी।

                             फोन पर खालिद ने बताया कि वह जितना भी पैसा अकाउंट में डालेगा उसमें 13 प्रतिशत उसका होगा। बाकी रकम को वह जुबैर हुसैन, आयशा बानो और राजू खान के खाते में डाल देगा। धीरज ने बताया कि तीन लाख रूपये अलग-अलग तारीख को उसके खाते में जमा हुए। अपना हिस्सा निकालकर उसने तीनों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया।

                         धीरज सवा ने बताया कि किसी की शिकायत पर उसने अपने खाते को बंद कर दिया। साथ बैंक से जुड़े सभी दस्तावेजो को फाड कर फेंक दिया। इसकी जानकारी असने अपने भाई श्रवण को भी दी। धीरज ने बाद में जमुई जाकर अपना खाता आईसीआईसीआई में खुलवा लिया और खालिद को इसकी जानकारी दी। इस बीच अकाउंट में पैसे आते रहे और मैं अपना हिस्सा काटकट बताए गए तीनों के खाते रकम डाल देता था।

                     एनआईए की टीम ने धीरज की निशानदेही पर जुबैर हुसैन और आयशा बानो को हिरासत में लिया। मामले में आज तीनो को पेश किया गया। लेकिन गवाह के नहीं पहुंचने के चलते आज सुनवाई नहीं हुई।

                     मालूम हो कि सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन प्रतिबंधित आंतकवादी संगठन हैं। इस मामले में 16 लोगो को गवाह बनाया गया है।  विकास मिश्रा, अमित कुमार साहू, रामगोपाल चौधरी, ध्रुव कुमार चौधरी, उमेश बेहरा, करण केशरवानी सहायक प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक रायपुर अरविंद कुमार, अजय सिंह, शम्भुशरण सिंह, नूरी निशा खान, रंजन चौधरी, धनंजय झा, रंजीत सिंह, विष्णु प्रसाद साहू, असगर अली, मोहम्मद अली रजा गवाह में शामिल है।

                      एनआईए की विशेष अदालत में आज अमित कुमार साहू के बयान का आज प्रतिपरीक्षण होना था। घर में शादी के कार्यक्रम होने के कारण अमित अदालत नहीं पहुंचे। इसके चलते मामले की सुनवाई 16 मार्च 2016 को टाल दी गयी। इस बीच कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ते इंताजम देखने को मिला।

close