पुलिस कार्रवाई में 16 लीटर शराब जब्त..आरोपी गिरफ्तार..शांति समिति की बैठक में पहुंचा प्रबंधन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—चकरभाठा पुलिस ने कोचिया के खिलाफ कार्रवाई कर 16  लीटर से अधिक शराब बरामद किया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत एक कोचिया के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया है।  आरोपी का नाम सारधा निवासी राजेश ध्रुव है।
 
        चकरभाठा थानेदार ने बताया कि एसपी और एडिश्नल एसपी के निर्देश पर कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबीर से जानकारी मिली कि सारधा गांव निवासी राजेश ध्रुव शराब की अवैध बिक्री और परिवहन कर रहा है।
 
     मनोज नायक ने बताया कि जानकारी पुख्ता होने के बदा प्रधान आरक्षक हरवेंद्र खूंटे आरक्षक जयंत यादव,सतीश यादव, हरीश यादव ने ग्राम शारधा के बाहर रोड पर ही आरोपी को धर दबोचा। जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के पास से 16 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध कायम किया गया है।
 
  शांति समिति की बैठक
   गुरु बालक दास दर्शन बोड़सरा मेला का आयोजन 6,7,8 अपैल को किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय और मेला समिति के साथ शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी से मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनाकर रखने को कहा गया। सभी ने यथास्थिति सहयोग का वादा भी किया।
close