17 अगस्त के मध्यरात्रि तक इस जिले में धारा 144 के समय सीमा में वृद्धि,कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Shri Mi
2 Min Read
corona latest,update,covid 19, corona news,

गरियाबंद।कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित कर संपूर्ण जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 लागू की गई थी। छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के अधिसूचना के अनुसार जिले में 17 अगस्त के मध्य रात्रि 12 बजे या आगामी आदेश, जो पहले आये तक बढाई गयी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री श्याम धावड़े द्वारा आज जारी आदेश में कहा गया है कि यहां यह भी तथ्य ध्यान में रखने योग्य है कि इस आपात स्थिति में व्यावहारिक तौर पर संभव नहीं है कि गरियाबंद जिले में निवासरत सभी नागरिकों को नोटिस तामिली करवाई जा सकें। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतः एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए दण्ड प्रकरिया संहिता 1973 के अंतर्गत गरियाबंद जिले में पूर्व से लागू धारा 144 की समय-सीमा में वृद्धि करना उचित है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्यालयीन आदेश द्वारा संपूर्ण गरियाबंद जिले में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 के अंतर्गत लागू की गई धारा 144 की समय-सीमा में बृद्धि करते हुए दिनांक 17 अगस्त 2020 मध्यरात्रि तक या आगामी आदेश तक समय सीमा में वृद्धि किया गया है।

महामारी रोग अधिनियम 1897 तथा इसके संदर्भ में अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेशों द्वारा कार्यालय/प्रतिष्ठान/सेवाओं इत्यादि को दी गई छूट इस आदेश में भी यथावत् रहेगी। यह आदेश गरियाबंद जिले की संपूर्ण सीमाक्षेत्र के लिए 17 अगस्त 2020 मध्यरात्रि या आगामी आदेश, जो पहले आये तक प्रभावशील होगा। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close