कलेक्टर ने स्कूलों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर।कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के मार्गदर्शन में 4 जुलाई को जिले के समस्त विकासखण्ड अंतर्गत संचालित स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 17 शिक्षक संभल सिंह सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला घोरी घाट, जागर सिंह शिक्षक मा. शाला गंगोटी, भुवनेश्वर प्रसाद सोनपाकर शिक्षक एलबी प्रा. शाला पहाड़ अमोरनी, शास्त्री लकड़ा प्रधान पाठक मा. शाला परसिया, विजय कुमार कुशवाहा प्रधान पाठक प्रा. शाला कारीमाटी, सुजाता जायसवाल सहायक शिक्षक प्रा. शाला बरडांड, राजकुमार पैकरा शिक्षक मा.शाला जयपुर, संतोष कुमार सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला शायरबहार, अर्जुन सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला उरॉवपारा, सुरेश कुमार गुप्ता शिक्षक मा. शाला करमीटीकरा, संध्या विश्वकर्मा सहायक शिक्षक एलबी प्रा. शाला कनकपुर, संजय सिंह शिक्षक एलबी मा. शाला सारसताल, फेस्टीराज शिक्षक एलबी मा. शाला कुम्दा कॉलरी, गीता प्रसाद राजवाड़े सहायक शिक्षक प्रा. शाला पण्डरीपानी, ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला रांझापारा एवं रामेश्वर सारथी सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला अवरापारा कसकेला अनुपस्थित पाये गये। इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close