18 ट्रेने फिर 14 दिन के लिए रद्द

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर, 5 जुलाई। रेलवे बिलासपुर मंडल के अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकरण के चलते 7 जुलाई से 20 जुलाई तक 14 दिनों के लिए रद्द कर दिया है।  रद्द की जा रही गाडियां इस प्रकार हैः-07 से 20 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस।8 से 21 जुलाई  तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी- बिलासपुर एक्सप्रेस।9 एवं 16 जुलाई  को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।10 एवं 17 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।

Join Our WhatsApp Group Join Now

– 7 एवं 14 जुलाई  को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस।- 10 एवं 17 जुलाई को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस।10 एवं 17 जुलाई को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस13 एवं 20 जुलाई को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस7, 9, 11, 14, 16 एवं 18 जुलाई  को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

– 8, 10, 12, 15, 17 एवं 19 जुलाई को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।10, 12, 17 एवं 19 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।11, 13, 18 एवं 20 जुलाई को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।

8, 13, 15 एवं 20 जुलाई,  को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस।10, 15, 17 एवं 22 जुलाई को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।12 एवं 19 जुलाई  को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस।14 एवं 21 जुलाई  को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस।

7 एवं 20 जुलाई को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस।8 एवं 21 जुलाई  को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close