19 डिप्टी कलेक्टरों को मिली पोस्टिंग

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cg_gov_logoरायपुर। प्रदेश के नव चयनित डिप्टी कलेेक्टरों को पोस्टिंग मिल गई है। मंत्रालय से जारी आदेश में पीएससी में टॉपर आई आभा तिवारी को कोरबा में पोस्टिंग मिली है। वहीं दूसरे नंबर आई स्निग्धा तिवारी को राजधानी मे ज्वाइंनिंग मिली है। वहीं भूपेंद्र कुमार साहू को नारायणपुर, योगेंद्र श्रीवास को जशपुर,आनंदरूप तिवारी को बालौद,राकेश कुमार गोलछा को भाटापारा, विकास कुमार नायक को दुर्ग,प्रदीप कुमार बैध को सुकमा,मनीष साहू को बिलासपुर,गिरीश कुमार रामटेके को गरियाबंद,अभिषेक दीवान को कबीरधाम,दीपक कुमार निकुंज को बलरामपुर,सागर सिंह को जांजगीर चांपा,माधुरी सोम को बस्तर,सुमन राज को कोरिया,धनंजय कुमार नेताम को कोंडागांव,लिंगराज सिदार को दंतेवाड़ा, रवि सिंह सूरजपुर और नंदकुमार चौबे को रायगढ़ में पोस्टिंग दी गई है।

निर्वाचन कार्य में बेहतर कार्य कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाले बीएलओ होंगे पुरुस्कृत
READ