2 अलग अलग जगह छापामारी… संभागीय उड़नदस्ता की कार्रवाई.. मध्यप्रदेश की कीमती शराब समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- संभागीय उड़ना दस्ता टीम ने शुष्क दिवस पर कार्रवाई करते हुए पेन्ड्रा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की शराब को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ उड़नदस्ता टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। 
 
                      जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उपायुक्त आबकारी संजय पारीक के निर्देश में संभागीय उ़ड़नदस्ता टीम ने पेन्ड्रा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है। आबाकारी दारोगा आशीष सिंह और राजेन्द्र तिवारी की  अगुवाई में टीम ने मध्यप्रदेश की शऱाब को जब्त किया है।
 
                      आशीष सिंह ने बताया कि पेंड्रा  क्षेत्र  में  मध्य प्रदेश  राज्य की मदिरा  के अलावा साथ  दो अलग अलग स्थानों पर भी कार्रवाई की गयी है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों के पास से 11 लीटर से अधिक शराब को जब्त किया गया है।
 
           दारोगा आशीष सिंह ने बताया कि आरोपी नंदलाल केसवानी रेस्ट हाउस रोड गौरेला के रिहायशी मकान से तीन बोतल ब्लेंडर प्राइड जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान 6 बोतल  रॉयल चैलेंज कुल 9 बोतल व्हिस्की की जब्ती हुई है।
 
                     आरोपी केसवानी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2),व 59 (क) 36 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।  आशीष सिंह ने बताया कि आबकारी दारोगा राजेन्द्र तिवारी की अगुवाई में एक अन्य प्रकरण में ग्राम अंधियार खोर से मप्र की 25 पाव गोआ विस्की को जब्त किया गया है।
 
            आरोपी रजपाल सिंह  को मौक़े से गिरफ्तार किया गया। आबकारी एक्ट की धारा 34(1),36 का प्रकरण अपराध दर्ज कर रजपाल को जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान उडनदस्ता टीम में शामिल आरक्षक प्रकाश सिंह, नेल्सन लबेट विशेष रूप से मौजूद थे।
close