2 जनवरी तक प्रदेश के शालाओं में अवकाश घोषित करे विभाग…प्रमुख सचिव व संचालक शिक्षा को पत्र लिखकर की मांग

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन रायपुर, संचालक लोकशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर को पत्र लिखकर शीत लहर में बढ़े हुए ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 02 जनवरी तक शालाओं में अवकाश को बढ़ाने का मांग किया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, ने बताया कि प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा व संचालक लोकशिक्षण को जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर व जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर द्वारा अवकाश को 02 जनवरी तक बढ़ाने की जानकारी देते हुए पूरे प्रदेश में शीत लहर में बढ़े हुए ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 02 जनवरी तक शालाओं में अवकाश को बढ़ाने की मांग की गई है। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड जारी है, जसके चलते 1, 2 से 7 डिग्री तक न्यूनतम तापमान है, जिसके चलते स्वास्थ्य खराब होने की पूरी संभावना है,,,सूरजपुर और बलरामपुर जिले के शालाओ में 2 जनवरी तक अवकाश दिया गया है, पूरे प्रदेश में शीतलहर के कारण 2 जनवरी तक अवकाश देकर छात्रों को ठंड से राहत दिया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close