2 अक्टूबर को पेंशन सत्याग्रह व क्रमोन्नति अधिकार का आगाज,जिले के सभी ब्लाक मुख्यालय पेंशन सत्याग्रह-क्रमोन्नति अधिकार को शासन तक पहुंचाने ध्यान आकृष्ट करेंगे शिक्षक

Shri Mi
3 Min Read

शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चाबालोद--छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिला अध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव नरेंद्र साहू ने बताया कि 2 अक्टूबर को शिक्षको की मांगो का ध्यानाकर्षण कराया जाएगा। ज्ञातव्य है गत दिनों संघ द्वारा प्रदेश, संभाग, जिले व ब्लॉक से सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति/समयमान, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग सरकार व शासन तक पहुंचाया गया था। आकाशवाणी में भी उक्त विषय को अवगत कराया गया था,।जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से संविलियन व वेतन विसंगति के संबंध में विचार सामने आया था।विदित हो कि प्रदेश में 1998 के शिक्षक संवर्ग व 2004 के बाद करीब 2 लाख कर्मचारियो को शासन ने सीपीएस के दायरे में रखा है।सी पी एस बाजार व्यवस्था पर आधारित है। अतः शिक्षक संवर्ग के साथ सभी विभाग के कर्मचारियो को पुरानी पेंशन मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अपने अन्य साथियो को समान महत्व देते हुए एक मजबूत पुराने पेंशन मोर्चा में संघर्ष करेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

साथ ही प्रदेश में 1998 से अब तक एक ही पद में सेवा देने वाले 48 हजार शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति/समयमान का लाभ मिले।इस हेतु क्रमोन्नति अधिकार को प्राथमिकता में रखते हुए अभियान प्रारम्भ किया जाएगा।प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि बालोद जिले के सभी ब्लाक मुख्यालय में एक घण्टे का प्रदर्शन या स्वच्छता अभियान चलाकर ब्लाक मुख्यालय में 02 अक्टूबर को पेंशन सत्याग्रह व क्रमोन्नति अधिकार के रूप में मनाकर अपनी मांग को मजबूती प्रदान करने का निर्णय छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने लिया है।

यह भी पढे-DEO ने किया स्कूलो का आकस्मिक निरीक्षण, एक सस्पैंड तो चैदह को कारण बताओं नोटिस जारी…मचा हड़कंप

छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से जिलाध्यक्ष-श्री दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक- बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष- शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव बसंत कुमार सोर,युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी एवं प्रांतीय महिला मोर्चा प्रतिनिधि ललिता यादव एवं जिला महिला प्रतिनिधि नीता बघेल सहित सभी पदाधिकारियो ने उक्त प्रदर्शन मे जिले के सभी शिक्षक एल बी/पंचायत संवर्ग की उपस्थिति की अपील की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close