2 महीने की बच्ची का बना आधार कार्ड

Shri Mi

Aadhharरायपुर।संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती और देश में कैशलेस ट्रान्जेक्शन को बढ़ावा देने, लोगों को कैशलेस के बारे में जागरूक करने के लिए शुरू किए गए डिजिधन मेला के 100 दिन पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को  देश में डिजिधन मेला का आयोजन किया गया।इसी क्रम मे शहीद स्मारक भवन में आयोजित डिजिधन मेला में सीएससी सेंटर के स्टॉल में कटोरा तालाब निवासी रहिम चारण्य और साहिस्ता चारण्य की दो महीने की बच्ची यान्हा का डिजिटली आधार कार्ड बनाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर नागपुर में डिजिधन मेला के 100 दिन पूरे होने पर हुए कार्यक्रम में डिजिटल क्रांति का सूत्रपात करते हुए ‘‘भीम आधार सेवा‘‘ शुरू की।इसमें लोग अब अपने आधार नंबर के जरिए डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।इममें वो लोग जिनके पास स्मार्ट फोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड नही है वो भी भीम-आधार के माध्यम से डिजिटल लेनेदेन आसानी से कर सकेंगे।मोदी ने कहा कि यह व्यवस्था बाबा साहेब के सभी के लिए सामाजिक और आर्थिक वित्तीय सशक्तीकरण के सपने को साकार करेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close