2 कट्टा..2 कारतूस..1 बटन चाकू बरामद..4 आरोपी गिरफ्तार..3 आरोपी तलाश रहे थे ग्राहक

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने दो अलग अलग ठिकानों में बड़ी कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि तीन आरोपियों को कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा गया है। जबकि चौथा आरोपी बटन चाकू लोगों के बीच लहराता हुआ मिला है। चारो के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली डबरीपारा नीलकंठ हॉटल के पीछे एक युवक चाकू लहराते घूम रहा है। चाकू बटन वाला है। जानकारी मिलते ही थानेदार सुरेन्द्र की अगुवाई में सिविल टीम मौके पर पहुंची। युवक को चाकू लहराते हुए देखा गया। इस दौरान वह आते जाते लोगों को डरा धमका रहा था। 

                      पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को अपने में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अंकुर पाण्डेय बताया। पतासाजी में जानकारी मिली कि अंकुर राजेन्द्रनगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से चाकू को जब्त कर लिया है।

                       अंकुर पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मुखबीर ने बताया कि मंगला चौक के पास नर्मदा नगर स्थित बलेजा सैलूम के सामने तीन युवक देशी कट्टा बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। खबर मिलते ही सिविल पुलिस टीम सुरेन्द्र स्वर्णकार की अगुवाई में मौके पर पहुंची।

             इस दौरान पाया गया कि बलेजा सैलून के पास तीन युवक खड़े हैं। पुलिस ने तीनों युवको को चारो तरफ से धर दबोचा।  पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना नाम बताया। प्रतीक बजाज और शुभम् सिंह के पास से एक-एक देशी कट्टा बरामद किया गया। जबकि राहुल नायक के पास से दो जिन्दा कारतूस को जब्त किया गया है।

                     उमेश कश्यप ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में प्रतीक बजाज विनोचा कालोनी का रहने वाला है। जबकि राहुल नायक खुदीराम चौक तारबाह और शुभम् सिंह एफसीआई चौक तारबाहर का निवासी है। पुलिस ने चारो के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25 के तहत अपराध दर्ज किया है।

TAGGED:
close