2 दिन पहले 3 आरोपियों ने दिया लूट को अंजाम…वाहन चाकू नगद बरामद … नाबालिग समेत तीनों गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-सिविल लाइन पुलिस ने चलते राहगीर से मोटरसायकल अड़ाकर लूटपाट करने और चाकू से जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े तीनों आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास लूटपाट के सामान समेत नगद बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमााण्ड में जेल भी दाखिल करा दिया है। 

.

                 सिविल लाइन थानेदार शनिप रात्र ने बताया कि प्रार्थी शानियान और आकिब ने थाना पहुंचकर बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों ने जानकारी दी कि हमे सरेआम 6 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे मोटरसायकल सवार तीन युवकों ने मोटर सायकल अड़ाकर रोका। इसके बाद तीनों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। 

                    आकिब ने जानकारी दी कि तीनों में से एक आरोपी ने हाथ पकड़ लिया। और चाकू से जान से मारने की धमकी देकर जेब से पर्स निकाला। पर्स में आधार कार्ड समेत कुछ जरूरी कागजात के अलावा 16 सौ रूपए भी थे। लूटपाट के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।

             थानेदार ने बताया कि दोनों पीड़ितों की शिकायत पर तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 और 294 के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। छानबीन के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि पुराना बस स्टैण्ड निवासी अंकित गोयल ने शाम को बस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

              खबर मिलते ही तलाशी के दौरान जानकारी मिली कि अंकित टिकरापारा मन्न चौक स्थित किसी घर में छिपा है। आरोपी को पकड़ने जवानों के साथ घेराबन्दी की गयी। अंकित गोयल को धर दबोचा गया। आरोपी के निशान देही पर लूटपाट मे सहयोग देने वाले दूसरे आरोपी देवरीखुर्द निवासी सुरेश गोयल समेत नाबालिग तीसरे आरोपी को भी धर दबोचा गया। 

               तीन आरोपियों  को पूछताछ कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमाण्ड में जेल करा दिया गया है। आरोपियों के पास से मोटरसायकल पर्स, नगद और चाकू को बरामद कर लिया गया है।

close