चार बच्चों की मौत मामले में कार्यवाई…दो सस्पेंड,डॉ आर्या को बनाया गया एमएस

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है।यह कार्रवाई पिछले सप्ताह अस्पताल में चार नवजातों की मौत को लेकर हुई जांच के बाद की गई है। विभाग ने डा. विश्वकर्मा को अपने पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने का दोषी ठहराया है। वे उस रात अस्पताल में बच्चों की स्थिति बिगड़ती रही और वे अस्पताल नहीं पहुंचे। उधर, प्रसूता की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू एक्का को निलंबित कर दिया है। सरकार ने मेडिकल कालेज के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ0 आरसी आर्या को मेडिकल कालेज अस्तपाल का मेडिकल सुपरिटेंडेंट अपाइंट किया है। उनके पास ज्वाइंट डायरेक्टर का चार्ज भी रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें, नवजातों की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना हेलिकाप्टर से अंबिकापुर पहुंचे थे। तभी से माना जा रहा था कि शिशु रोग विभाग के डाक्टरों के खिलाफ एक्शन होगा। स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना इस घटना को इतना गंभीरता से लिया कि मामले की जांच के लिए रायपुर से डॉक्टरों की टीम अंबिकापुर भेजी थी। और आज एक्शन हो गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close