20 घन्टे में 3 चाकूबाज गिरफ्तार..ट्रक चालक पर किया था जानलेवा हमला..चाकू समेत आटो जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर–चाकूबाजी कर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ट्रक चालक को पैसे नहीं देने पर चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था। शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने 20 घण्टे के अन्दर तीन चाकूबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चाकू और एक आटो वाहन को जब्त किया गया है। 
                          तारबाहर पुलिस जानकारी के अनुसार 28 अक्टूब की रात्रि करीब 11.30 बजे प्रार्थी विनोद कुमार सिंह ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि ट्रक CG10/7839 से माल लेकर श्याम एजेंसी व्यापार विहार सामान आया। सामान खाली कर महाराणा प्रताप चौक की ओर जा रहा था । इसी बीच ब्रिलियट स्कूल के पास 3 लड़के आटो से आए और ट्रक चालक से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। चालक ने जब पैसा देने से मना किया तो गाली गलौज कर मारमीट करने लगे। साथी ही जान से मारने की नीयत से चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। हमले में चालक के पेट, सिर और छाती में गंभीर चोट पहुंची है।
 
                    पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजी किया। मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को कार्रवाई का निर्देश दिया। उमेश कश्यप ने थाना प्रभारी तारबाहर जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी करने को कहा। 
 
                                  पुलिस टीम ने आस-पास लगे करीब 50 सीसीटीव्ही कैमरे को खंगाला। इस दौरान टीम ने एक आरोपी तालापारा निवासी कबीर महानदिया को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले तो गुमराह किया। इसेक बाद आरोपी का कपड़ा उतरवाकर चेक किया गया। जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के शरीर पर चोंट के निशान पाए गए। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध कबूल किया।
 
          आरोपी ने बताया कि अपने दो साथी धर्मेन्द्र खाण्डे और पवन नाग के साथ मिलकर चाकूबाजी को अंजाम दिया। घटना के दिन तीनो आटो से घूम रहे थे। शराब पीने की इच्छा हुई। लेकिन जेब में पैसा नहीं था। इसके बाद तीनों ने ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के पास ट्रक चालक को अकेला पाकर घेर लिया। जब चालक ने पैसा मांगने पर नहीं दिया तो गाली गलौच देते हुए चाकू से हमला कर दिया।
 
                  एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया पूछताछ के बाद तीनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,327,307,34 के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया। चाकू और आटो को जब्त किया गया है।
 
पकड़े गए आरोपियों के नाम
 
         पकड़े गए आरोपियों के नाम कबीर महानदिया पिता दिलीप महानदिया, धर्मेन्द्र खाण्डे और पवन नाग है। पकड़े गए तीनों आरोपी तालापारा के रहने वाले हैं।
close