Google search engine

    200 रुपये का नोट जारी करेगा RBI

    Rbi, Repo Rate, 25 Bps,,Rbi, Nandan Nilekani, Digitisation Of Payments, India, Digital Payments, Reserve Bank Of India, Digitisation,,Bimal Jalan, Reserve Bank Of India, Rbi, Ecf, Rbi Governor,

    rbi_logoनईदिल्ली।देश का रिजर्व बैंक जल्द ही 200 रुपये का नोट जारी करेगा। केन्द्र सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये थे। अब लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक 200 रुपये के नोट जारी कर रही है। इससे पहले आरबीआई ने 50 रुपये के नोट जारी करने की घोषणा की थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक अगस्त के अंत तक या फिर सितंबर के पहले सप्ताह में 200 रुपये के नये नोट जारी कर सकता है।रिजर्व बैंक बाजार में नोटों की कमी नहीं हो इसके लिए 50 करोड़ नोटों को एक साथ उतारने की योजना बना रहा है।

    Join WhatsApp Group Join Now

                          रिजर्व बैंक के अधिकारियों का मानना है कि चूंकि 100 रुपये से 500 रुपये के बीच कोई और नोट उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए 200 रुपये के नोटों के लोकप्रिय होने की संभावना है। यही नहीं 200 रुपये के नोट मार्केट में आने से लोगों को छुट्टे या चेंज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

    close
    Share to...