200 मीटर के दायरे में धारा 144–दयानन्द ने कहा मतदान केन्द्रों में रहेगी कनेक्टिविटि…प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने संकरी स्थित वन चेतना केंद्र में चल रहे माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर की निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निर्वाचन संबंधी बेसिक क्लीयर होने चाहिये। टीम वर्क और सकारात्मक तरीके से काम करने पर निर्वाचन प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न होगी।
            जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कई ऐसे इलाके हैं जहां फोन कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे स्थानों पर वायरलेस के जरिये कनेक्टिविटी दी जा रही है। प्रत्येक मतदान केंद्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जल्द ही सभी मतदान केंद्रों के 2 सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगायी जाएगी।
          पी.दयानन्द ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में माइक्रो ऑब्जर्वर को वीडियो दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद सभी की हैंड्सऑन ट्रेनिंग हुई। बताया गया कि ईवीएम को कनेक्ट कैसे किया जाना है। वीवीपैट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर प्रेक्षक मरवाही जोसफ पॉलीन कैम्सन, डीईओ हीराधर और सभी माइक्रोऑब्जर्वर उपस्थित थे।
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
बिलासपुर–जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मालूम हो कि जिला पंचायत भवन के करीब बने स्टोर रूम से ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया जा रहा है। दयानंद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिम्मेदार लोग अपने सामने सभी मशीनों की शिफ्टिंग कराएं।
         कलेक्टर दयानन्द ने सामग्री वितरण स्थल का भी निरीक्षण किया। सामग्री वितरण स्थल पर सभी विधानसभाओं के लिये टेबल और टेंट लगाने के निर्देश दिये। वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था भी ठीक करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ फरीहा आलम सिद्दिकी, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे, एसडीएम देवेंद्र पटेल समेत आलाधिकारी मौजूद थे।
close