CG-2021 सार्वजनिक अवकाश सहित सभी छुट्टियों की लिस्ट जारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन ने सन 2021 के समस्त सार्वजनिक अवकाश, सामान्य अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश की सूचि छत्तीसगढ़ राजपत्र के माध्यम से प्रकाशित कराया है। छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यालयों के लिए अवकाश की अधिसूचना जारी हो गयी है। साल 2021 में सार्वजनिक अवकाश, सामान्य अवकाश और एच्छिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। 2021 में 18 सार्वजनिक अवकाश सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे। सार्वजनिक अवकाश की बात करें तो तो सिर्फ दो सार्वजनिक अवकाश ही रविवार को पड़ रहे हैं, 15 अगस्त और महावीर जयंती 15 अप्रैल रविवार को रहेगा। सबसे ज्यादा सार्वजनिक अवकाश 4-4 दिन गुरुवार और शुक्रवार को पड़ेंगे। वहीं सामान्य अवकाश 23 होंगे। बुधवार को 6, गुरुवार को 5, शुक्रवार को 4 छुट्टियां पड़ रही है। वहीं सामान्य अवकाश की चार छुट्टियां महावीर जयंती व स्वतंत्रता दिवस के अलावे हरेली और रक्षाबंधन की पड़ रही है।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रूप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ऐच्छिक अवकाश राज्य के कर्मचारियों को 51 मिलेगा। हालांकि इसके अलावे 8 ऐच्छिक अवकाश ऐसे हैं, जो रविवार को पड़ रहे हैं। आपको बता दें कि एच्छिक अवकाश सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 3 ही लेनी की इजाजत होती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close