
Biporjoy Cyclone: IMD ने जताया खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदलने का अंदेशा
Biporjoy Cyclone।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (10 जून) को कहा कि अगले 12 घंटों में ‘बिपरजॉय’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मगर विभाग ने कहा कि इसके गुजरात तट से टकराने का अनुमान नहीं है और चक्रवात के पोरबंदर तट से 200-300 किलोमीटर की दूरी से गुजरने का अनुमान है….