21 जून को छठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा,डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाया जायेगा योग दिवस

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर।कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष जिले में छटवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। योग दिवस डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाया जायेगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योग एट होम एंड योग विथ फैमली’’ है। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले के सभी प्रमुख जिला अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा कि रविवार 21 जून की सुबह 7 बजे आम जनता अपने घरों से इस डिजिटल प्लेटफार्म पर एक योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे। जारी पत्र में कहा गया है कि 21 जून 2020 छटवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एवं सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देख सकते हैं.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयुष मंत्रालय भारत सरकार ‘‘माई लाईफ माई योगा’’ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में कर रहा है। जिसमें प्रतिभागियों का तीन यौगिक अभ्यासों (क्रिया, आसन, प्रणायाम, बंद या मुद्रा) का तीन मिनट का विडियो फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। अद्यतन जानकारी के लिए वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close