23 फरवरी को पुराने पेंशन की मांग को लेकर राज्य भर के कर्मचारी राजधानी में करेंगे रैली प्रदर्शन

Shri Mi
3 Min Read

राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कल्याण संघ एनएम ओपीएस/ एफएएन पीएसआर रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य भर के कर्मचारी 23 फरवरी रविवार को राजधानी रायपुर में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पेंशन अधिकार महासम्मेलन एवं रैली करेंगे। संघ के जिला अध्यक्ष छन्नूलाल साहू एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव अजय कड़व ने बताया कि 23 फरवरी को किए जाने वाले महासम्मेलन एवं विशाल पेंशन अधिकार रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं अमरिक सिंह के संयुक्त नेतृत्व में प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह की अगुवाई में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल छत्तीसगढ़ एवं मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विदित हो कि 2004 के उपरांत नियुक्त शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है और उसकी जगह एनपीएस/ सीपीएस कर्मचारियों को लागू किया गया है। नई पेंशन योजना पूरी तरह शेयर मार्केट पर आधारित है, जिससे कर्मचारियों को बुढ़ापे में आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए देश के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारीगण पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लामबद्ध हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में 1 नवम्बर 2004 से नवीन अंशदायी पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए लागू किया गया है, जो कि पूर्ण रूप से शेयर मार्केट आधारित एवं जोखिमपूर्ण है तथा भविष्य असुरक्षित है। वर्तमान समय में लगातार शासकीय उपक्रमों एवं संस्थानों का निजीकरण किया जाना भी कर्मचारियों के हित में कुठाराघात है। राज्य सरकार चाहे तो कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर सकती है।

छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ जिला इकाई राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने सभी विभागों के पुरानी पेंशन विहिन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 23 फरवरी राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में शामिल होने के लिए अपील किया गया है।

अपील करने वालों में अजय कड़व, पुरूषोत्तम पडौटी, प्रेमलता शर्मा, छन्नूलाल साहू, कृष्णा दास, अजय गढ़पायले, खिलावन सिंह ठाकुर, संतोष कुमार नेताम, लोकेश साहू, प्रफुल्ल झा, मिलन साहू, दीपक तिवारी, पंकज सिंह, रजनीश चतुर्वेदी, छनेन्द्र साहू,केदारनाथ पाडे, भूपेश साहू, सरिता खान, फुल बाई आर्य, लक्ष्मी गेड़ाम, सुषमा चौरे, मंजू देवांगन, माला गौतम, सुशील देवांगन, जयप्रकाश साहू, हरनाम सिंह यादव, पूनाराम यादव,शैलेन्द्र साहू, हेमन्त निर्मलकर प्रीतलाल साहू, सतीश देवांगन, सुविलास चंद्राकर, शशिकांत पंचभावे, राकेश कुमार साहू, अमित श्रीवास्तव, निलेश रामटेके, राहूलदेव श्यामकर, उमेश टंडन, सुरेश साहू, भोज कुमार साहू ,जितेन्द्र देवांगन,सतीश सिंह के साथ ही सभी शासकीय विभागों के पुरानी पेंशन विहीन कर्मचारीगण शामिल हैं। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close