23 मई को होगी मतगणना, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

Shri Mi
2 Min Read

ईपिक कार्ड,फोटो वोटर स्लीप,मतदाता पहचान पत्र,,Madhya Pradesh Assembly Election 2018, Evm, Congress, Bjp,नई दिल्ली-स्ट्रांग रूम में बंद ईवीएम की कंट्रोल यूनिट 23 मई की सुबह पांच बजे मतों की गणना के लिए बाहर निकाली जाएंगी. कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखी चाबी को विधानसभावार नामित ईआरओ मतगणना स्थल पर लेकर आएंगे. चाबी को सुबह चार बजे कोषागार में मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षकों के सामने CTO के द्वारा ERO को सौंपी जाएगा.स्ट्रांग रूम का ताला सुबह पांच बजे प्रेक्षकों व प्रत्याशी एजेंटों की मौजूदगी में खुलेगा. इसके बाद सुबह 6 बजे से मॉक काउंटिंग प्रशिक्षण और 8 बजे से मतों की गणना शुरू होगी.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन एसपी गुप्ता के मुताबिक मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में आने वाले मलिहाद, बीकेटी व मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 27 से 30 चक्र में, सरोजनीनगर विस क्षेत्र के मतों की गिनती 32 से 35 चक्र के बाद पूरी हो सकती है.

यह भी पढे-Loksabha Election 2019-पीली साड़ी वाली के बाद अब ब्लू ड्रेस वाली पोलिंग ऑफिसर की तस्‍वीर वायरल,जानें कौन हैं ये

लखनऊ संसदीय क्षेत्र में आने वाले पश्चिम, पूर्वी, मध्य, उत्तर व कैंट विस क्षेत्र में पड़े मतों की गणना 25 से 30 चरण में पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद हर विस क्षेत्र के चिह्नित पांच बूथों में वीवीपैट में दर्ज वोटर सत्यापन स्लिप से ईवीएम में दर्ज वोटरों के सत्यापन का काम गणना स्थल पर अलग टेबल पर होगा. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी आयोग की अनुमति से अंतिम परिणाम की घोषणा कर विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र देंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close