23 वर्ष सेवावधि में भी नही मिली क्रमोन्नति, सहायक शिक्षकों में वेतन विसंगति व्याप्त,टीचर्स एसोसिएशन ने की जनघोषणा पत्र अनुरूप मांग पूरा करने की मांग

Chief Editor
3 Min Read

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों में वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, लंबित महंगाई भत्ता, अनुकम्पा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रणनीति बनाई है। इस हेतु प्रदेश, सम्भाग, जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने चर्चा में बताया कि व्याख्याता और शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक और सहायक शिक्षक के वेतनमान में भारी विसंगति है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके कारण सहायक शिक्षकों को 10 से 14 हजार का मासिक आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं शिक्षकों की पदोन्नति पर विराम लगा हुआ है और क्रमोन्नत वेतनमान नहीं दिया जाना सेवा शर्तों की अवहेलना है। उन्होंने शासन से प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवावधि की गणना कर एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवावधि पर क्रमोन्नत वेतन देने की मांग की है।जिला सचिव मोहम्मद ताहीर शेख ने बताया कि वर्तमान में बस्तर जिले में लगभग 1200 से भी अधिक प्राथमिक प्रधान पाठक के पद रिक्त हैं मिडिल प्रधान पाठक एवं प्राचार्य के पद भी रिक्त हैं, पर उक्त पदों पर पदोन्नति अवरुद्ध है।

विडम्बना यह है कि दशकों से इन रिक्त पदों की दायित्यों का निर्वहन शिक्षक साथी कर रहे हैं पर पदोन्नति से वंचित हैं। एसोसिएशन ने शिक्षकीय सेवा के आधार पर अर्हताधारी शिक्षकों को तत्काल पदोन्नति देने की मांग की है। नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे। पं/ननि व एल बी संवर्ग के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति को नियम बनाकर 90 दिनों में निराकृत कर आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे। समस्त कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ता को शीघ्र प्रदान किया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बस्तर के गोपेन्द्र शार्दूल, फुलदास नागेश, हरेंद्र राजपूत, सुधीर दुबे, धनेश्वर बघेल, मंगलराम मौर्य, देवानंद नाग, शम्भूनाथ नाग,सुरेश खापर्डे, रामदीन कुरूद व अमित पाल ने कहा है शासन को चुनावी जनघोषणा पत्र के अनुरूप किये गए अपने वादे को पूर्ण करना चाहिए। क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर अगस्त माह में चरणबद्ध मांग पत्र जिला व ब्लॉक में दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी नीलमणी साहू ने दी है।

Share This Article
close