नक्सली हमला,बीजापुर के सबसे ज्यादा 7 जवान हुए शहीद,बस्तर बटालियन के एक,आसाम-आंध्रप्रदेश के भी 2-2 जवानों ने पायी वीरगति…

Shri Mi
1 Min Read

बीजापुर। बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है। शहीद जवानों में 8 जवान डीआरजी के, एसटीएफ के 7, सीआरपीएफ कोबरा के 8 जवान और बस्तर बटालियन के एक जवान शामिल हैं। इस हमले में अकेले बीजापुर के 7 जवान शहीद हुए हैं। डीआरजी की बात करें तो शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज जांजगीर, हेड कांस्टेंबल रमेश कुमार जुर्री, कांकेर, नारायण सोढ़ी बीजापुर, रमेश कोरसा बीजापुर, सुभाष नायक बीजापुर, किशोर एंड्रिक बीजापुर, सनकूराम सोढ़ी बीजापुर, भोसाराम करटामी, बीजापुर शामिल हैं। एसटीएफ में शहीद श्रवण कश्यप, बस्तर, रामदास कोर्राम कोंडागांव, जगतराम कंवर राजनांदगांव, सुखसिंह फरस, गरियाबंद, रामशंकर पैकरा सरगुजा, शंकरनाथ बीजापुर शामिल हैं। वहीं कोबरा सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बात करें तो इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास असम, रामकुमार यादव उत्तर प्रदेश, राजेश्वर सिंह मनहास जम्मू-कश्मीर, धर्मदेव कुमार चंदौली उत्तर प्रदेश , शाखापुरी मुराली गुंटूर आंध्रप्रदेश, रथू जगदीश आंध्रप्रदेश, शंभू राय त्रिपुरा, बबलू रंभा आसाम बस्तर बटालियन से समैया माड़वी शामिल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close