इस राज्योत्सव बिजली की रौशनी से जगमगाएंगे वनांचल के 23 गांव,CM करेंगे 132/33 KV उपकेन्द्र बीजापुर व 87.5 किलोमीटर लंबी 132 KV बारसूर-बीजापुर लाइन का लोकार्पण

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्योत्सव के अवसर पर बीजापुर में नवनिर्मित 132/33 के.व्ही उपकेन्द्र और 87.5 किलोमीटर लंबी 132 के.व्ही.बारसूर-बीजापुर लाइन का लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा इस परियोजना को 91.82 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया गया है। इससे प्रदेश के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र बीजापुर के लगभग 23 गांवों को गुणवत्ता पूर्ण बिजली मिल सकेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र बारसूर से बीजापुर तक 87.5 किलोमीटर 132 के.व्ही.पारेषण लाइन विस्तार कर नवनिर्मित 132/33 के.व्ही उपकेन्द्र बीजापुर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत कर दिया गया है। 132 के.व्ही. उपकेन्द्र बीजापुर के शुरू होने से बीजापुर के नेमैड़, मदेड़, जांगला,धतोरा, नुकनपाल, छोटे तुंगोली, बरदेला, गदामली, मींगाचल, दुगोली, मुसालर, नेलसनार, कुदोली, पातरपारा, पुसनार, भैरमगढ़, धुसावढ़, कर्रेमरका, बेलचर, जैवारम, टीन्डोडी, माटवाड़ा एवं कोतरापाल बिजली से पूरी तरह रौशन हो जाएंगे ।

close