भूख से मौत की जाँच करने पेण्ड्रा गई सरकारी टीम

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

RanuSahu-12-Aug-2014

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर—- पेन्ड्रा में एक व्यक्ति की मौत मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मृतक  व्यक्ति को पेन्ड्रा के सारथी मोहल्ले में बेहोशी की हालत में पाया गया था। उसे तत्काल पेन्ड्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

                      मौत की घटना से हड़बड़ाए जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच टीम का गठन कर पेन्ड्रा भेजा है। टीम में पेन्ड्रा एसडीएम ओपी शर्मा और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शामिल किया गया है। प्रभारी कलेक्टर साहू ने जांच के बाद रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

                                 जांच टीम ने शुक्रवार को देर शाम प्रारम्भिक रिपोर्ट प्रभारी कलेक्टर  के सामने पेश कर दिया है। रिपोर्ट को आधार मानते हुए रानू साहू ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से मालूम हुआ है कि व्यक्ति की मौत भूख से नहीं हुई है। मरने वाले के सिर पर चोट के गरे निशान पाए गये हैं। उसकी मौत अचानक बेहोशी के कारण के कारण हो सकता है। रानू साहू ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण क्या विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

 प्रारंभिक जाँच में भूख से मौत की पुष्टि नहीं

जिले के पेंड्रा विकासखंड में एक प्रौढ़ की मौत के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस व्यक्ति को सारथी मोहल्ले में बेहोशी की हालत में पाया गया था। उसे तत्काल पेंड्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस संबंध में गंभीरता बरतते हुए जिले की प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने पेंड्रारोड के एसडीएम श्री ओपी वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
उक्त अधिकारियों ने शुक्रवार शाम जिला प्रशासन को अपनी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। श्रीमती साहू ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ज्ञात हुआ है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति की मौत भूख से मौत नहीं हुई है। उसके सिर पर पाई गई चोट और अचानक बेहोशी के कारण मौत होने की आशंका है। मौत के सही कारण की जानकारी मृतक के बिसरा रिपोर्ट आने के बाद प्राप्त हो सकेगी।

close