24 लाख परिवारों को खिलाई जाएगी दवा…घर-घर चलाया जाएगा अभियान..कलेक्टर ने कहा..मनाएंगे कृमि मुक्ति दिवस

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

बिलासपुर— राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिले के 24 लाख परिवारों को घर पहुंचकर कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान 8 फरवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी जिला कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने अन्तर्विभागयी समन्वय बैठक में दी।

                           मंथन सभागार में आयोजित अन्तर्विभागयी समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने बताया कि 8-10 फरवरी के बीच राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। स्कूल आंगनबाड़ी के अलावा जिले के 24 लाख परिवारों को घर-घर जाकर फाइलेरिया और कृमिनाशक दवा खिलाई जायेगी।
             बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और दवा सेवन पूर्ण सावधानी से कराने का निर्देश दिया। फाइलेरिया के दवा की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत और ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित करने को कहा। सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने माइक्रो फाइलेरिया सर्वे समय पर पूर्ण करने के साथ घर-घर दवा खिलाने के लिये मेनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
          कलेक्टर ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के साथ-साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस भी मनाया जायेगा। लोगों को डी.ई.सी गोली 100 एमजी के साथ-साथ एलबेण्डाजोल की खुराक का सेवन कराया जायेगा। 1 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं, अति वृद्ध, गंभीर बीमारी से पीड़ितों को दवा नहीं दी जायेगी। 1 साल से अधिक और 2 साल से कम उम्र के बच्चों को केवल एलबेंडाजोल की आधी गोली खिलाई जाएगी।
                कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयों, सभी शासकीय, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, मदरसा में दवा सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्दिकी, नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी, बीएमओ, डीपीएम, बीपीएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
close