24 करोड़ मे सुधरेगी बिलासपुर के सडको की हालत

Shri Mi
2 Min Read
mic_march_17_saturday♦मेयर की नसीहत-एम.आई.सी. की चर्चा सार्वजनिक न करे
बिलासपुर।
मेयर इन काउंसिल की बैठक शुक्रवार को निगम के विकास भवन दृष्टि सभा कक्ष में महापौर किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में नगर निगम मे काम करने वाले दैनिक/टास्क बेसिस कर्मचारियों को एक दिवस की सेवा ब्रेक करते हुये अप्रैल 2017 से मई 2017 तक काम पर रखे जाने की स्वीकृति दी गई साथ ही नगर पालिक निगम बिलासपुर अंतर्गत 2396.90 लाख की लागत से विभिन्न नयी सडकों का डामरीकरण एवं नवनीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान करते हुए सामान्य सभा हेतु अनुशंसित किया गया और डोर-टू-डोर कलेक्शन हेतु डस्टबिन प्रदाय करने हेतु मे. घनश्याम इंजीनियरिंग अहमदाबाद से प्राप्त सेम्पल डस्टबिन की न्यूनतम दर एवं इस पर व्यय होने वाली राशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रकरण सामान्य सभा हेतु अनुशंसित किया गया।
                         इसके अलावा नगर निगम की चार पुरानी गाडियो के नीलामी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।महापौर ने मेयर इन काउंसिल के बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्यो को इशारो -इशारो में एम.आई.सी. की बैठक में हुई चर्चा को सार्वजनिक बयानबाजी न करने की नसीहत दी।
                         मेयर इन काउंसिल की बैठक में निगम आयुक्त सौमिल रंजन चोबे ,निगम अध्यक्ष अशोक विधानी और मेयर इन काउंसिल के सदस्य रमेश जायसवाल, उमेश चंद्र कुमार, उदय मजुमदार, श्याम साहू, बंशी साहू, व्ही. रामाराव, श्रीमती उषा मिश्रा, मधुबाला टंडन,ममता ताम्रकार, सहित अधीक्षण अभियंता सुधीर गुप्ता, भागीरथी वर्मा उपायुक्त मिथलेश अवस्थी कार्यपालन अभियंता पी.के. पंचायती उपस्थित थें ।
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close