24 लीटर देशी शराब बरामद..कोचिया गिरफ्तार ..आनलाइन जुआ खिलाते जुआरी भी पकड़ाया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- चकरभाठा पुलिस ने कोचियों के खिलाफ कार्रवाई कर 24 लीटर से अधिक देशी शराब बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी की धारा- 34(2), 59(क) का अपराध दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नगाराडीह निवासी अनिल कुमार बंजारे है।
 
                   चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि पुलिस कप्तान और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर कोचियों के खिलाफ नगारा़डी में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गयी है। 
 
           मनोज नायक ने बताया कि पुलिस टीम ने नगाराडीह में धावा बोलकर अनिल कुमार बंजारे ऊर्फ बबलू  को पकड़ा है। आरोपी ग्राम पिरैया स्थित ठेला मे देशी कच्ची महुआ शराब बेचते पकड़डा गया। घेराबन्दी कर आरोपी से एक प्लास्टिक बोरी मे 160 पाऊच देशी कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
 
     बरामद शराब की कुल मात्रा 24 बल्क लीटर है। आरोपी से बिक्री की रकम को भी जब्त किया गया है। आबकारी की धारा  34 (2), 59(क) का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
 
जुआ एक्ट के अपराधी भी गिरफ्तार
 
                      चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस कप्तान गरिमा द्विवेदी के दिशा निर्देश और मुखबीर की सूचना पर जोगीपुर स्थित जुआरियों के ठिकाने पर धावा बोला गया। आरोपी गुहाराम नामदेव को सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के ठिकाने से पुलिस ने राजू को आनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है।
 
          मनोज नायक ने बताया कि आरोपी से एक एन्ड्रायड मोबाइल समेत सट्टा रकम और पट्टी को बरामद किया गया है। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
close