मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर पुलिस व नगर पालिका दल ने की चालानी कार्यवाही,24 लोगों पर लगा 2400 रूपये का जुर्माना

नारायणपुर-कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की कारगर तरीके से रोकथाम करने एवं जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली के नेतृत्व में पुलिस और नगर पालिका की टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर दुकानदारों और सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों एवं हाट-बाजारों पर लोगों द्वारा बिना मास्क के पाये जाने पर तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वाले, सड़क पर थूककर गंदगी फैलाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ निरंतर सघन अभियान चलाया जाकर जुर्माना किया जा रहा है।नगर पालिका के दल द्वारा आज ऐसे 24 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 2400 रूपये जुर्माना वसूला गया है। जिले में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सार्वजनिक स्थानांे पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के नागरिकों एवं दुकानदारांे से आग्रह करते हुए कहा कि बिना मास्क लगाये प्रतिष्ठानों का संचालन न करें। साथ ही स्वयं एवं दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को सेनेटाइज अवश्य करने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...