

रायपुर।इतवार को 25 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है।एम्स से मिली जानकारी के अनुसार 16 राजनंदगांव,05 दुर्ग, और बलौदाबाजार से 04 पॉज़िटिव केस मिले है।बताते चले कि प्रदेश मे शनिवार को कुल 57 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई थी। जिसमें सबसे ज्यादा 21 मामले राजनांदगांव जिले में और उसके बाद बलरामपुर जिले में 10 नए मामले मिले हैं.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से जारी आंकड़ों के अनुसार, आज कुल 57 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है. जिला राजनांदगांव से 21, बलरामपुर से 10, जांजगीर से 07, दुर्ग से 05, रायगढ़ से 04, महासमुंद व बलौदाबाजार से 03-03, रायपुर से 02, बिलासपुर एवं कवर्धा से 01-01 नए मरीज मिले हैं।CGWALL WHATSAPP NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये