25 डिप्टी कलेक्टर इधर से उधर

अतिक्रमित भूमि, व्यवस्थापन, शासकीय भूमि , आबंटन , डायवर्सन प्रक्रिया, सरलीकरण ,संबध, शासन ,जारी,दिशा-निर्देश,रायपुर,निरस्त,मंत्रालय,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,मनोनयन ,नगरीय निकायों,नामांकित पार्षदों,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

mantralay_rprराज्य प्रशासनिक सेवा के 24 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार गरियाबंद में डिप्टीकलेक्टर सुमित अग्रवाल को मुंगेली, संदीप कुमार अग्रवाल को धमतरी से बीजापुर,आशीष कटारिया को जांजगीर चांपा से नाराय‡ापुर, अभिषेक अग्रवाल को महासमुंद से जशपुर, सचिन भूतड़ा को सूरजपुर से बलौदाबाजार, राजीव कुमार पांडेय को बीजापुर से धमतरी, प्रेमकुमार शर्मा को बलरामपुर से महासमुंद, सुनील कुमार नायक को जशपुर से रायपुर, प्रदीप कुमार साहू को मुंगेली से कोरिया, निष्ठा पा‡डेय तिवारी को रायगढ़ से कोरबा, चंद्रकात कौशिक को नाराय‡ापुर से कवर्धा, सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल दुर्ग से सरगुजा, दुर्गेश कुमार वर्मा कवर्धा से रायगढ़, शैलाभ कुमार साहू भाटापारा से गरियाबंद, लविना पांडेय बेमेतरा से बस्तर, नेहा कपूर रायपुर से दंतेवाड़ा, भारती चंद्राकर बालोद से कांकेर, नूतन कंवर कोरिया से बिलासपुर, इंद्रजीत बरमन बस्तर से जांजगीर चांपा, अरु‡ा कुमार मरकाम गरियाबंद से कोरिया, राजेश कुमार पात्रे कोंडागांव से दुर्ग, इंदिरा देवहारी कांकेर से बेमेतरा, हरेश मंडावी दंतेवाड़ा से बालोद, जयोति सिंह बिलासपुर से सूरजपुर, टेकचंद अग्रवाल बिलासपुर से कोंडगांव पदस्थ किया गया है।

जांजगीर-चांपा:दो डिप्टी कलेक्टरों को एडिशनल चार्ज
READ