राज्य प्रशासनिक सेवा के 24 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार गरियाबंद में डिप्टीकलेक्टर सुमित अग्रवाल को मुंगेली, संदीप कुमार अग्रवाल को धमतरी से बीजापुर,आशीष कटारिया को जांजगीर चांपा से नारायापुर, अभिषेक अग्रवाल को महासमुंद से जशपुर, सचिन भूतड़ा को सूरजपुर से बलौदाबाजार, राजीव कुमार पांडेय को बीजापुर से धमतरी, प्रेमकुमार शर्मा को बलरामपुर से महासमुंद, सुनील कुमार नायक को जशपुर से रायपुर, प्रदीप कुमार साहू को मुंगेली से कोरिया, निष्ठा पाडेय तिवारी को रायगढ़ से कोरबा, चंद्रकात कौशिक को नारायापुर से कवर्धा, सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल दुर्ग से सरगुजा, दुर्गेश कुमार वर्मा कवर्धा से रायगढ़, शैलाभ कुमार साहू भाटापारा से गरियाबंद, लविना पांडेय बेमेतरा से बस्तर, नेहा कपूर रायपुर से दंतेवाड़ा, भारती चंद्राकर बालोद से कांकेर, नूतन कंवर कोरिया से बिलासपुर, इंद्रजीत बरमन बस्तर से जांजगीर चांपा, अरुा कुमार मरकाम गरियाबंद से कोरिया, राजेश कुमार पात्रे कोंडागांव से दुर्ग, इंदिरा देवहारी कांकेर से बेमेतरा, हरेश मंडावी दंतेवाड़ा से बालोद, जयोति सिंह बिलासपुर से सूरजपुर, टेकचंद अग्रवाल बिलासपुर से कोंडगांव पदस्थ किया गया है।